NIOS CLASS 10 Data Entry Operations (229) Solved Tma (Hindi Medium) 2020-21 - NIOS CLASS 10 Data Entry Operations (229) Solved Tma

 

NIOS CLASS 10 Data Entry Operations (229) Solved Tma (Hindi Medium) 2020-21 - See more at: https://tmasolvedpdf.stores.instamojo.com/product/164373/nios-class-10-data-entry-operations-229-solved-tma-hindi-medium-2020-21/#sthash.22GGne3c.dpuf


Data Entry Operations 

डाटा एंट्री ऑपरेशन

(229)

शिक्षक अंकित मूल्यांकन-पत्र


1. निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी एक प्रश्न का उत्तर दीजिए। 

  1. सिस्टम सॉफ्टवेयर व एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में अंतर लिखिए।


  • सिस्टम सॉफ्टवेयर को लौ लेवल लैंग्वेज में बनाया जाता है और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को हाई लेवल लैंग्वेज में बनाया जाता है.


  • सिस्टम सॉफ्टवेयर हार्डवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के मध्य इंटरफ़ेस का कार्य करता है जबकि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, यूजर और सिस्टम सॉफ्टवेयर के मध्य इंटरफ़ेस का कार्य करता है.


  • सिस्टम सॉफ्टवेयर, सिस्टम के रिसोर्स को कण्ट्रोल व मैनेज करने के लिए बनाया जाता है जबकि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को यूजर के एक स्पेसिफिएस जरूरत के लिए बनाया गया होता है.


  • सिस्टम सॉफ्टवेयर खुद व खुद स्टार्ट हो जाता है जब सिस्टम टर्न ऑन होता है और खुद व खुद बंद हो जाता है जब सिस्टम शट डाउन होता है जबकि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर यूजर के द्वारा स्टार्ट व बंद किया जाता है.


  • सिस्टम सॉफ्टवेयर को डिज़ाइन करने का एक सामान्य उद्देश्य होता है जबकि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को डिज़ाइन एक विशेष उद्देश्य के लिए किया जाता है.


2. निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी एक प्रश्न का उत्तर दीजिए। 

  1. निम्नलिखित की शॉर्टकट कुंजी (कीज़) लिखिए।

फाइंड, फॉर्मेट प्रिंटर, सबस्क्रिप्ट, चेंज केस


  • फाइंड : ctrl + F

  • फॉर्मेट पेंटर : Ctrl + Shift + C

  • सबस्क्रिप्ट : Ctrl + =

  • चेंज केस : Shift + F3

3. निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी एक प्रश्न का उत्तर दीजिए। 

  1. एम.एस. एक्सेल की कोई दो विशेषताएं लिखिए। 


  1. आसान सीखना

एम एस एक्सेल को चलाना आसान है. कोई भी कम्प्यूटर साक्षर व्यक्ति एक्सल पर काम करना सीख सकता है. क्योंकि इसका इंटरफेस ग्राफिक्स पर आधारित है. इसलिए, सबकुछ चित्रों और आइकनों के माध्यम से दर्शाया जाता है.

आप आइकन को देखकर अंदाजा लगा सकते है कि इस कमांड का क्या उपयोग हो सकता है. कुछ ही दिनों की बेसिक एक्सेल ट्रैनिंग लेकर आप एक्सेल पर काम करना आरंभ कर देंगे.

  1. डेटा को सारणियों में दिखाएं


पूरा उत्तर pdf में मिलेगा। Download


4. निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी एक का उत्तर लगभग 100 से 150 शब्दों दीजिए।

(B) चार्ट को परिभाषित करें। चार्ट कितने प्रकार के होते है । किसी भी तीन प्रकार के चार्ट का विवरण दीजिए ।

पूरा उत्तर pdf में मिलेगा। Download

4. निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी एक का उत्तर लगभग 100 से 150 शब्दों दीजिए।

  1. स्मार्ट आर्ट ग्राफिक्स पर नोट लिखिए व स्मार्ट आर्ट बनाने के चरण को लिखिए।

6. नीचे दी गई परियोजनाओं में से किसी एक परियोजना को बनाइये। 

(B) स्वास्थ्य के महत्व पर एक PowerPoint प्रस्तुति बनाएं। इसमें निम्नलिखित प्रत्येक के लिए एक स्लाइड शामिल होनी चाहिए। 

  1. स्वास्थ्य क्या है?

  2. मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य

  3. स्वास्थ्य को बनाए रखने में शारीरिक गतिविधियों की भूमिका

pdf में प्रोजेक्ट फाइल मिलेगी Download

pdf  लेने पर आपको Project फाइल और फोटो डाउनलोड लिंक मिल जाएगी 

जिसको फ्री में pdf के उत्तर चाहिए Youtube चैनल को subscribe करलो वहा फ्री में अपलोड करता हु : SUBSCRIBE NOW 

No comments:

Powered by Blogger.