NIOS CLASS 10 Data Entry (229) TMA ANSWER 2020-2021

nios class 10 data entry solved tma 2021
Data Entry Operations (English Medium)

 Data Entry Operations 

(229)

Tutor Marked Assignment


1. निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी एक प्रश्न का उत्तर दीजिए। 

  1. सिस्टम सॉफ्टवेयर व एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में अंतर लिखिए।


  • सिस्टम सॉफ्टवेयर को लौ लेवल लैंग्वेज में बनाया जाता है और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को हाई लेवल लैंग्वेज में बनाया जाता है.


  • सिस्टम सॉफ्टवेयर हार्डवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के मध्य इंटरफ़ेस का कार्य करता है जबकि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, यूजर और सिस्टम सॉफ्टवेयर के मध्य इंटरफ़ेस का कार्य करता है.


  • सिस्टम सॉफ्टवेयर, सिस्टम के रिसोर्स को कण्ट्रोल व मैनेज करने के लिए बनाया जाता है जबकि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को यूजर के एक स्पेसिफिएस जरूरत के लिए बनाया गया होता है.


  • सिस्टम सॉफ्टवेयर खुद व खुद स्टार्ट हो जाता है जब सिस्टम टर्न ऑन होता है और खुद व खुद बंद हो जाता है जब सिस्टम शट डाउन होता है जबकि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर यूजर के द्वारा स्टार्ट व बंद किया जाता है.


  • सिस्टम सॉफ्टवेयर को डिज़ाइन करने का एक सामान्य उद्देश्य होता है जबकि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को डिज़ाइन एक विशेष उद्देश्य के लिए किया जाता है.


2. निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी एक प्रश्न का उत्तर दीजिए। 

  1. निम्नलिखित की शॉर्टकट कुंजी (कीज़) लिखिए।

फाइंड, फॉर्मेट प्रिंटर, सबस्क्रिप्ट, चेंज केस


  • फाइंड : ctrl + F

  • फॉर्मेट पेंटर : Ctrl + Shift + C

  • सबस्क्रिप्ट : Ctrl + =

  • चेंज केस : Shift + F3


English Medium Download Pdf

Hindi Medium Download Pdf


Hello Dears,

Agar aap nios ke student hai or aapne data Entry subject liya hai to yah pdf aapko jarur kharidna chahiye. kyuki aapko tma ke mark milte hai agar aap achhe se tma likhte hai to aise me aap kuch questions ka answer too google se likh lege magar fir bhi aapko dout rahta hai or last wala project sahi se nhi ban pata hai.

Benefits of this pdf

  1. Data Entry (229) TMA सभी प्रश्न उत्तर मिलेंगे। 
  2. प्रश्न 6 में आपको प्रोजेक्ट बना होता है उसकी अलग से फाइल इसी pdf में मिल जाएगी अगर लिंक काम न करे तो आप WhatsApp से ले पाएंगे। 
  3. अगर आपको लिखने में कुछ परेशानी आती है या समझ नहीं आता किस तरह किस पेज में लिखना है। वो सब आप WhatsApp या Facebook पर मेरे से पूछ सकते है 
  4. Whtsapp Group जिसमे आप कुछ भी पूछ सकते है। 

336 Data Entry Operation NIOS TMA 2021 Solved Assignment 12th Class (Hindi Medium)

Get NIOS SOLVED TMA (Tutor Mark Assignment) 2021 Solved Assignment for 2020-21 academic season, all Subjects for Nios Stream 1 (Block 1 & 2) Secondary (10th)/Senior Secondary (12th) class student in pdf E-Copy.

All NIOS TMA 2020-2021 Answers are available in Computerized Typed/ Good Handwriting so students can easily understand & do not face any problem while copying from my Online Solved Assignment open board nios.


No comments:

Powered by Blogger.